[ad_1]
Pakistan Possibility For Semi Final: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है, लेकिन पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें आसान नहीं होने वाली है. अब पाकिस्तान के 2 मुकाबले बचे हैं, इस टीम को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. यानि, पाकिस्तान के आगामी दोनों मुकाबले आसान नहीं होंगे, लेकिन क्या अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहती है तो क्या सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी?
पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसै पहुंच सकता है?
दरअसल, अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहती है तो उसके 10 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन इसके बाद क्या होगा… समीकरण बताते हैं कि बाबर आजम की टीम को अपने मुकाबले तो जीतने ही होंगे, इसके अलावा दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों के नतीजे उनके मुताबिक आए. खासकर, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमें अपने मुकाबला हारें. साथ ही पाकिस्तानी फैंस दुआ करेंगे कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने बाकी मुकाबले हार जाएं. न्यूजीलैंड के 3 मुकाबले बचे हैं. कीवी टीम को साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.
पाकिस्तान को इन टीमों से मिलेगी कड़ी टक्कर…
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के भी 3 मुकाबले होने हैं. पैट कमिंस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ेगी. दरअसल, प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेगी, लेकिन फिलहाल पाकिस्तान टीम पांचवें नंबर पर काबिज है. टीम इंडिया 6 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है. जबकि साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बी 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में काबिज है.
इस तरह समीकरण देखें तो पाकिस्तान की उम्मीदें जरूर जिंदा है, लेकिन इस टीम के लिए आगे की राहें बेहद मुश्किल होने वाली है. पाकिस्तान टीम को बेहतर क्रिकेट के अलावा अच्छी किस्मत की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link