[ad_1]
Ellyse Perry Viral Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वीमेंस एशेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी नजर आ रही हैं. दरअसल, इस मैच में एलिस पैरी 99 रनों पर आउट हो गईं. इस तरह एलिस पैरी महज 1 रन से शतक से चूक गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एलिस पैरी 153 गेंदों पर 99 रन बनाकर पवैलियन लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके जड़े. एलिस पैरी को लॉरेन फिलर ने अपना शिकार बनाया.
Heartbreaking for Perry.
She dismissed for 99 in an Ashes Test. pic.twitter.com/fg3swypQNo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2023
अब तक इस मैच में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इस मैच की बात करें तो दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर आमने-सामने है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 473 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड ने शानदार शतकीय पारी खेली. अनाबेल सदरलैंड ने 184 गेंदों पर 137 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. इंग्लैंड के लिए सोफी एस्केलेटन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. जबकि लॉरेन बेल और लॉरेन फिलर को 2-2 कामयाबी मिली. केट क्रॉस को 1 कामयाबी मिली. बहरहाल, इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. खबर लिखे जाने तक मेजबान इंग्लैंड 1 विकेट पर 144 रन बना चुकी है. इस ल्कत टैमी बीमेंट और हीथर नाइट क्रीज पर हैं. जबकि ओपनर इमा लंब 10 रन बनाकर इमा सदरलैंड की गेंद पर आउट हुईं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link