[ad_1]
MI vs CSK Viral Memes: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी ओवर में महेन्द्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इसके बाद मथीशा पथिराना गेंदबाजी में हीरो रहे. दरअसल, आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए महेन्द्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगा डाले. वहीं, कैप्टन कूल 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर ढ़ेर सारे मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मजेदार वीडियो
वहीं, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने धोनी की कुटाई, हार्दिक की पिटाई और रोहित की पैंट उतरने से संबंधित मजेदार मीम्स शेयर किया है. इस मीम्स में बॉलीवुड फिल्म वेलकम के सीन का इस्तेमाल किया है. इस वायरल मीम्स में एक्टर अक्षय कुमार के अलावा नाना पाटेकर और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं. इस मजेदार मीम्स को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह मीम्स तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की चौथी हार
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 186 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी हार मिली. अब मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ आठवे नंबर पर काबिज है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: क्या RCB-SRH मैच में बारिश बनेगी विलेन? बैंगलोर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IPL 2024: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर गिलक्रिस्ट ने उठाए सवाल, कहा- वह पूरी तरह फिट नहीं है…
[ad_2]
Source link