Video: 43 गेंद में 193 रन, हमजा सलीम डार ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए खेल डाली रिकॉर्ड पारी

[ad_1]

Hamza Saleem Dar Record Knock: क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने अद्भुत पारी खेल डाली है. इस बल्लेबाज का नाम हमजा सलीम डार है. हमजा ने महज 43 गेंद पर 193 रन जड़े हैं. यहां उन्होंने 449 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. यानी हर गेंद पर उन्हें 4 रन से ज्यादा मिले हैं.

स्पेन में खेली जा रही यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में हमजा की यह तूफानी पारी आई है. इस पारी की बदौलत उन्होंने टी10 क्रिकेट फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में मंगलवार (5 दिसंबर) को केटालुनिया जगुआर और सोहल हास्पिटेलेट के बीच मुकाबला था. यहां केटालुनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उनके बल्लेबाज हमजा की इस विध्वंसक पारी की बदौलत महज 10 ओवर में 257 रन जड़ डाले. यहां खास बात यह रही कि पूरी टीम के कुल स्कोर के 75% रन हमजा ने ही बनाए.

हमजा ने अपनी पारी में 22 छक्के और 14 चौके जमाए. हमजा इसी के साथ टी10 क्रिकेट फॉर्मेट में लियुस ड्यू प्लूय की सबसे बड़ी पारी से भी 30 रन आगे निकल गए. लियुस ने हंगरी के लिए खेलते हुए इसी साल 5 अक्टूबर को 40 गेंद पर 163 रन जड़े थे.


यह भी पढ़ें…

Jacques Kallis: टेस्ट क्रिकेट को क्यों नहीं मिल रहे अच्छे ऑलराउंडर्स? जैक्स कालिस ने बताया कहां हो रही चूक



[ad_2]

Source link

Leave a comment