[ad_1]
IND vs KUW, SAFF Championship Final: सैफ चैंपियनशिप फाइनल में भारत ने कुवैत को हरा दिया है. इस मैच में सुनील छेत्री की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया. दरअसल, तय समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी, जिसके बाद मुकाबला एक्सट्रा टाइम में गया. लेकिन एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके. फिर मैच पेनल्टी शूटआउट में गया. बहरहाल, भारत ने 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप अपने नाम किया है.
कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने दागा फाइनल का पहला गोल
इस मुकाबले का पहला गोल कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने किया. इस तरह मैच के 16वें मिनट में कुवैत ने 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को 17वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन चूक गई. बहरहाल, भारत के लिए 39वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम ने बराबरी कर ली. इसके बाद खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया.
🇮🇳⚽ 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦! India’s dominance in the SAFF Championship continues as they secure their 9th title in style.
👊🏻 India asserts her superiority with a thrilling victory over Kuwait in the final.
📸 Indian Football • #KUWIND #BlueTigers #SAFFChampionship2023… pic.twitter.com/BvPMDaNxzl
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 4, 2023
𝐒𝐨𝐮𝐭𝐡 𝐀𝐬𝐢𝐚’𝐬 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬! 🏆🇮🇳
Our Blue Tigers are the champions of SAFF Championship 2023 after a penalty shootout win against Kuwait in the Final.#BackTheBlue #IndianFootball #KBFC #KeralaBlasters pic.twitter.com/54lPDEwvaq
— Kerala Blasters FC (@KeralaBlasters) July 4, 2023
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗡𝗖𝗘 𝗔𝗚𝗔𝗜𝗡 🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
An unbeaten @IndianFootball clinch their 9th SAFF Championship! 💙👏🫶#India #Kuwait #KUWIND #SAFFChampionship2023 #BlueTigers #BackTheBlue #IndianFootball pic.twitter.com/H0fQlQ8i1f
— Indian Super League (@IndSuperLeague) July 4, 2023
पेनल्टी शूटआउट से हुआ मैच का फैसला
भारत-कुवैत के बीच फाइनल मुकाबला तय वक्त तक 1-1 की बराबरी पर रहा. जिसके बाद मुकाबला अतिरिक्त समय में गया. लेकिन अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे. जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा दिया. इस तरह सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रिकार्ड 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया.
इन खिलाड़ियों ने पेनल्टी शूटआउट में किया गोल
भारत के लिए पेनल्टी शूटआउट में महेश सिंह, सुभाशीष बोस, लालियानजुआला चांगटे, संदेश झिंगन और सुनील छेत्री ने गोल किया. हालांकि, उदांता सिंह पेनल्टी शूटआउट पर गोल करने में नाकाम रहे. वहीं, कुवैत के लिए शबीब, अब्दुल अजीज, अहमद और फवाज ने गोल किया. जबकि पेनल्टी शूटआउट में कुवैत के लिए मोहम्मद अब्दुल्ला और खालिद गोल नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें-
World Cup Qualifiers में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का जलवा, कोई नहीं है आसपास, देखें आंकड़े
[ad_2]
Source link