RPSC के 905 पद के लिए इस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन

[ad_1]

Government Job: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरएएस परीक्षा 2023 का नोटिस रिलीज कर दिया है. ये नोटिस 900 से ज्यादा भर्तियों के लिए कल यानी 28 जून के दिन जारी किया गया है. वे कैंडिडेट्स जो आरपीएससी के राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2023 में भाग लेना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. आवेदन शुरू होंगे 1 जुलाई 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 31 जुलाई 2023. तारीखों का विशेष ध्यान रखें, अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

वैकेंसी डिटेल

राजस्थान लोक सेवा आयोग के आरएएस/आरटीएस रिक्रूटमेंट 2023 के माध्यम से कुल 905 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 424 पद स्टेट सर्विसेस के हैं और 481 पद सबऑर्डिनेट सर्विसेस के हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई

इस परीक्षा के माध्यम से इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो. ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली गई हो, ये भी जरूरी है. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. इस तारीख को उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

एप्लीकेशन फीस कितनी है

इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है. अन्य डिटेल के लिए नोटिस देख सकते हैं.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रिलिमिनेरी एग्जाम, मेन एग्जाम और पर्सनेलिटी टेस्ट, वीवा-वॉयस के माध्यम से होगा. प्रिलिमिनेरी एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आएंगे और ये परीक्षा कुल 200 मार्क्स की होगी. परीक्षा की अवधि होगी तीन घंटे.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a comment