[ad_1]
Who Is Agni Dev Chopra: मशहूर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्निदेव चोपड़ा लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अग्निदेव चोपड़ा विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. अग्निदेव चोपड़ा घरेलू क्रिकेट में मिजोरम के लिए खेलते हैं. इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 767 रन बना डाले. अग्निदेव चोपड़ा ने अपने पहले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में क्रमशः 166 और 92, 164, 114, 105 और 101 रन बनाए. लोगों का मानना है कि अग्निदेव चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमा सकते थे, क्योंकि पिता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन अग्निदेव इससे इतर राय रखते है.
‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता फिल्में बनाते हैं तो यह…’
अग्निदेव चोपड़ा कहते हैं कि मुझसे बचपन से यह सवाल पूछा जाता रहा है कि क्या आप फिल्मों में जाएंगे लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी फिल्मों में आऊंगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता फिल्में बनाते हैं तो यह मेरे लिए एक आसान रास्ता होगा. उन्होंने कहा कि मुझे फिल्मों में कभी दिलचस्पी नहीं थी. मेरा मतलब है कि मुझे फिल्में देखना और अच्छा समय बिताना पसंद है लेकिन यह कभी मेरा जुनून नहीं रहा. लिहाजा, मैनें क्रिकेट को करियर के तौर पर चुना.
‘मेरे पिता ने वह करने की आजादी दी जो हम चाहते थे लेकिन…’
अग्निदेव चोपड़ा ने कहा कि मेरे पिता ने वह करने की आजादी दी जो हम चाहते थे लेकिन उन्होंने हमसे कहा कि अपने फील्ड में बेस्ट बनने का प्रयास करना है. बताते चलें कि मिजोरम के लिए फर्स्ट क्लास खेलने से पहले अग्निदेव चोपड़ा मुंबई अंडर-19 और अंडर-23 का खेल चुके हैं. हालांकि, अग्निदेव स्वीकार करते हैं कि मुंबई के लिए अंडर-एज क्रिकेट में वह खास नहीं कर सके. उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. लेकिन अब यह खिलाड़ी मिजोरम के लिए फर्स्ट क्लास मैचों में धमाल मचा रहा है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link