[ad_1]
Social Media On Babar Azam: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी टीम 22 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बना चुकी है. पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक के अलावा कप्तान बाबर आजम पवैलियन लौट चुके हैं. बाबर आजम 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तानी कप्तान दिलशान मधुसंका ने आउट किया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर बाबर आजम लगातार ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार बाबर आजम का मजाक बना रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार इमोजी शेयर कर बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं.
Babar Azam dismissed for 10 in 15 balls. pic.twitter.com/2a1A4tBPnm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023
– 5 (18) Vs Netherlands.
– 10 (15) Vs Sri Lanka.Babar Azam has started the World Cup with low scores! pic.twitter.com/NlFrvJ2ocW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023
No Zimbabwe, No Nepal, No Party for Babar Azam.#PAKvSL pic.twitter.com/AHPbVJjUnF
— 𝙃𝙚𝙞𝙨𝙚𝙣𝙗𝙚𝙧𝙜. (@rovvmut_) October 10, 2023
Mere ghante ka king babar azam again choked in big match .. out on 10 . No 1 exposed . #WorldCup2023 #PAKvSL
pic.twitter.com/u6RxftSBMg
— kirat_13 (@kirat1313_) October 10, 2023
बाबर आजम महज कमजोर टीमों के खिलाफ रन बनाते हैं…
दरअसल, पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती थी. बाबर आजम नीदरलैंड्स के खिलाफ 18 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं, अब श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम के जल्दी आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बाबर आजम महज जिम्बाव्बे, नेपाल और हॉन्गकांग जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ रन बनाते हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link