[ad_1]
Pakistan vs Afghanistan Live Score: विश्व कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में सोमवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है. उसे मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. वहीं अफगानिस्तान ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है. उसने इंग्लैंड को हराया था. लिहाजा पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. इस मैच के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
पाकिस्तान को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. उसे भारत ने 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से हराया था. अब पाकिस्तान की टीम चेन्नई में मैच खेलेगी. यहां अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. पाकिस्तान के खिलाड़ी सलमान आगा पिछले मैच में नहीं खेले थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वे टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखाई दिए. हालांकि प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है.
अफगानिस्तान के लिए अभी तक सफर आसान नहीं रहा है. वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. अफगानिस्तान ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है. उसे पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. अब फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अफगान टीम नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. अगर वे खेले तो एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी
[ad_2]
Source link