[ad_1]
Legends League Cricket Viewership: पिछले दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला गया. 22 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले गए. वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 को दुनियाभर में 300 मिलियन लोगों ने लाइव देखा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट की कामयबी पर सीईओ रमन रहेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रमन रहेजा ने कहा कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट अपने आप में अनोखा है. इसके तहत नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटरों को फिर से फैंस मैदान पर देख पा रहे हैं.
CEO रमन रहेजा ने क्या कहा?
रमन रहेजा ने कहा कि हम भारत के अलावा अपने ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, जिनकी बदौलत करोड़ों फैंस ने अपने घरों में टूर्नामेंट को लाइव देखा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दायरा भारत समेत दुनियाभर में लगातार बढ़ रहा है. क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा दिग्गजों को फिर से मैदान पर देख रहे हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट को दुनियाभर के कई देशों में अलग-अलग भाषाओं में लाइव देखा गया. क्रिकेट फैंस ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार, फैनकोड, ESPN+ और विल्लोव टीवी समेत कई प्लेटफॉर्म पर देखा.
In these 66 seconds, we tried to capture our consistency with hardwork, persistence, performance, progress and achievements. We just didn’t stop dreaming of success, we have been working on it. Another step forward, we@llct20 thank all the fans and well wishers. Now the next stop… pic.twitter.com/TtFuPAxr8U
— Raman Raheja (@ramanraheja) December 23, 2023
भारत में 170 मिलियन लोगों ने देखा लाइव
इस सीजन टूर्नामेंट को भारत में 170 मिलियन लोगों ने लाइव देखा, जबकि दुनियाभर के 300 मिलियन फैंस ने लाइव देखा. पिछले सीजन के मुकाबले 80 फीसदी लाइव फैंस बढ़े. इसके अलावा इस बार 15 फीसदी TVR पहले की तुलना में बढ़े. आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1.56 बिलियन लोगों ने देखा. जबकि टेलीविजन के जरिए 182 मिलियन लोगों ने देखा. इस तरह लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्टिंग इवेंट्स में एक बन गया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link