Kagiso Rabada: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे तेज गेंदबाज बने…

[ad_1]

Kagiso Rabada Record & Stats: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने है. वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा तीसरे सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कगीसो रबाडा ने 95 वनडे मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ. कगीसो रबाडा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को आउट कर यह मुकाम हासिल किया.

कगीसो रबाडा के वनडे आंकड़े कैसे हैं?

वहीं, इससे पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड, मोर्नी मोर्कल और इमरान ताहिर ने 89 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया. इसके अलावा कगीसो रबाडा और डेल स्टेन ने 95-95 मैचों में 150 विकेट पूरे किए. कगीसो रबाडा के वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 89 मैचों में 151 विकेट झटके हैं. कगीसो रबाडा की एवरेज 27.14 की रही है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा की इकॉनमी 5.07 रही है. साथ ही इस तेज गेंदबाज की स्ट्राइक रेट 32.18 है. वनडे फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 2 बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 6 विकेट है.

ऐसा रहा है कगीसो रबाडा का करियर

कगीसो रबाडा ने 60 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में कगीसो रबाडा ने 280 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में कगीसो रबाडा की एवरेज 22.34 जबकि स्ट्राइक रेट 39.7 रही है. इस फॉर्मेट में कगीसो रबाडा ने 13 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 4 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. साथ ही कगीसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए 56 टी20 मैचों में 58 विकेट लिए हैं. कगीसो रबाडा ने 69 आईपीएल मैचों में 106 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें-

SA vs NED: नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल यह तीन खिलाड़ी पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम का थे हिस्सा, देखें लिस्ट

Danushka Gunathilaka: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका से बैन हटाया, अब टीम में होगी वापसी!



[ad_2]

Source link

Leave a comment