IPL 2024: कब होगी डेविड मिलर की वापसी? स्पेंसर जॉनसन ने कर दिया खुलासा

[ad_1]

Spencer Johnson on David Miller: आईपीएल 2024 में आज संजू सैमसन और शुभमन गिल आमने-सामने होंगे. यानी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. एक तरफ राजस्थान जहां शानदार लय में है, वहीं गुजरात इस साल काफी फीकी नजर आ रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का चोटिल होना गुजरात के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि मिलर की वापसी कब होगी.

डेविड मिलर चोटिल होने की वजह से पिछले दो मैच में नहीं खेले हैं. इन दोनों मैचों में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि क्या मिलर आज राजस्थान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं. खैर, उनके साथ गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने इसका जवाब दे दिया है. 

गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने कहा कि पिछले दो मैच से बाहर रहने वाले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के अगले मैच से भी बाहर हो सकते हैं. टाइटंस की टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले मिलर की गैरमौजूदगी में टीम ने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं. 

साल 2022 के चैंपियन और पिछले सीजन के उप विजेता गुजरात टाइटंस को अपने पिछले दो मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 33 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम को इस दौरान मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी की काफी कमी खली. 

स्पेंसर जॉनसन ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “डेवी (डेविड मिलर), मुझे लगता है कि वापसी करने काफी दूर नहीं है. अगर वह इस मैच में नहीं भी खेलता है तो अगले मैच के लिए उपलब्ध होगा.”

जॉनसन का मानना है कि गुजरात की जीत हार का रिकॉर्ड अभी भले ही 2-3 है, लेकिन अगर उन्होंने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए नहीं होते तो यह अंतर 4-1 हो सकता था. उन्होंने कहा, पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने दिखाया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है. 

यह भी पढ़ें-

RR vs GT: गुजरात में हो सकते हैं कई बदलाव, राजस्थान में संदीप की वापसी मुश्किल, जानें संभावित प्लेइंग XI

[ad_2]

Source link

Leave a comment