[ad_1]
MS Dhoni Reaction In IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी ने एक और आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीता. इस सीज़न धोनी को चेन्नई के होम ग्राउंड के अलावा पूरे इंडिया में खूब प्यार मिला. वहीं टूर्नामेंट का आखिरी यानी फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भी फैंस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को देखने के लिए अच्छी तादात में स्टेडियम पहुंचे. इसी बीच, मैच के आखिरी ओवर में धोनी के कई अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिले.
गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया फाइनल मैच रिजर्व डे पर हुआ. तय दिन यानी 28 मई को बारिश के चलते मुकाबले को रिजर्व डे के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई और अंत में डकवर्थ लुईस निमय के तहत रनों का पीछा कर रही चेन्नई को टागरेट देना पड़ा. चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला था. मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करते हुए मैच में काफी रोमांच देखने को मिला.
आखिरी ओवर में दिखे धोनी के अलग-अलग अंदाज़
चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दराकार थी. गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी करा रहे मोहित शर्मा ने ओवर की शुरुआती 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही दिए थे. अब चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी बेहत शांत अवस्था में बैठे दिखे. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्होंने खेल की आखिरी गेंदें देखी भी नहीं.
The reaction from MS Dhoni when Jadeja hit the winning run.
He will be crying inside with happiness. pic.twitter.com/tMiTIIgf2H
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2023
लेकिन इसके बाद जब जडेजा ने चौका माकर चेन्नई को जीत दिलाई, तब सभी ने जश्न मनाया और धोनी ने भी जमकर इस पल को सेलिब्रेट किया और खुशी में रवींद्र जडेजा को उठा लिया. यह वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया था. धोनी को इस अंदाज़ में सेलिब्रेशन करते हुए बहुत ही कम देखा जाता है.
M.O.O.D! 🤗
Ravindra Jadeja 🤝 MS Dhoni#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja | @msdhoni pic.twitter.com/uggbDA4sFd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
MS Dhoni lifting Ravindra Jadeja after the win.
Picture of the day! pic.twitter.com/aReiJumtuG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023
ये भी पढ़ें…
Watch: मैदान के बाहर भी नहीं रुका दीपक चाहर का जश्न, होटल पहुंच जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link