IPL 2023: गौतम गंभीर के साथ विवाद पर विराट कोहली ने बीसीसीआई को दी सफाई!, फैसले पर जताई आपत्ति

[ad_1]

Virat Kohli-Gautam Gambhir Controversy: पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी अमित मिश्रा और नवीन उल के साथ उलझ गए थे. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तनातनी देखने को मिली थी. अब विराट कोहली ने बीसीसीआई के अधिकारियों को लिखित में अपनी सफाई दी है. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था और उसकी क्या भूमिका थी.

विराट कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों के पास नाराजगी जताई!

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 100 फीसदी मैच फी फाइन के बाद विराट कोहली बीसीसीआई से खुश नहीं हैं. इस बात पर उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों के पास नाराजगी जताई है. विराट कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों के सामने अपनी सफाई में कहा कि मैंने नवीन उल हक और गौतम गंभीर से कुछ नहीं कहा… साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद मेरे पर फाइन लगाया गया है. विराट कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों से लिखित में सारी बात कही है.

मैच रेफरी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेवल-2 का दोषी पाया

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बाद रेफरी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर फाइन लगाया. दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100 फीसदी फाइन लगा. इसके अलावा मैच रेफरी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेवल-2 का दोषी पाया. आईपीएल कोड ऑउ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.21 के तहत दोनों खिलाड़ियों पर फाइन किया गया है. बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों को लेटर लिखकर फैसले पर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: क्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार के सिलसिले को तोड़ पाएगी CSK?

CSK vs MI Live: प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो बनने के लिए रोहित शर्मा की मुंबई और धोनी की चेन्नई के बीच टक्कर

[ad_2]

Source link

Leave a comment