[ad_1]
Social Media On Rinku Singh: टीम इंडिया 55 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार पार्टनरशिप की. दोनों खिलाड़ियों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, भारतीय टीम 19.3 ओवर में 180 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि, साउथ अफ्रीका को DL मेथड से जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का टारगेट मिला. बहरहाल, रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली.
सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा?
रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रन नाबाद बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 70 रनों की अहम पार्टनरशिप की. वहीं, रिंकू सिंह की इनिंग पर पूर्व क्रिकेटर समेत सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा- रिंकू सिंह का पहला अर्धशतक. अभी बहुत आएंगे… इस खिलाड़ी के लिए शानदार कहानी जारी…
First half century for Rinku Singh. Many more to come buddy. Brilliant story continues for him. #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 12, 2023
वहीं, आकाश चोपड़ा ने लिखा- रिंकू सिंह का इम्प्रेस करना जारी है. इनफील्ड को क्लीयर कर रहे हैं, खाली जगह ढूढ़ रहे हैं.
Rinku continues to impress. Clears the infield. Finds the gaps. Good cricketing smarts. #IndvSA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 12, 2023
साथ ही बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा- पहली फिफ्टी, आने वाले दिनों में बहुत आने वाली है.
First of many more to come!
Maiden T20I half-century for Rinku Singh 👏👏
Live – https://t.co/4DtSrebAgI #SAvIND pic.twitter.com/R7nYPCgSY0
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
साउथ अफ्रीका दौरे का शानदार आगाज
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने खासा प्रभावित किया था. वहीं, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म बदस्तूर जारी है. खासकर, रिंकू सिंह ने अपनी फिनिशिंग की काबिलियत से अलग पहचान बनाई है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup टीम में ईशान किशन की जगह क्यों जितेश शर्मा को मिलना चाहिए मौका? इरफान पठान ने बताई वजह
[ad_2]
Source link