IND vs ENG England annouce playing 11 for 3rd Test against india rajkot ben stokes

[ad_1]

India vs England Rajkot: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा. यह मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. टीम इंडिया ने अभी प्लेइंग इलेवन घोषित नहीं की है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्लेइंग इलेवन को लेकर जानकारी शेयर की है. बोर्ड ने बुधवार को बताया कि भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट के लिए मार्क वुड को मौका दिया गया है. वुड प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. वुड की वापसी के साथ ही शोएब बशीर को बाहर कर दिया गया है. बशीर को क्यों बाहर किया गया है इसको लेकर बोर्ड ने जानकारी नहीं दी है. बोर्ड ने यह भी बताया कि कप्तान बेन स्टोक्स राजकोट में टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे.

कैसा रहा है मार्क वुड का प्रदर्शन –

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 104 विकेट झटके हैं. इस दौरान वे 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वुड ने टेस्ट फॉर्मेट में अर्धशतक भी लगाया है. उन्होंने 735 रन बनाए हैं. वुड 66 वनडे मैचों में 77 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी अच्छा परफॉर्म किया है. मार्क वुड टीम इंडिया के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में खेले थे. लेकिन वे इस मुकाबले में विकेट नहीं ले पाए थे. इसके बाद उन्हें विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए मौका नहीं दिया गया था. अब उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए बशीर –

इंग्लैंड ने शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है. इसके अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. टीम के लिए जैक क्रॉली के साथ बेन डकेट ओपनिंग कर सकते हैं. ओली पोप नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. वहीं जो रूट नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. जॉनी बेयरस्टो और बेन फोक्स भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: पहले मिडिल स्टम्प उखड़ा और फिर कैच आउट, नेट बॉलर के शिकार हो गए रोहित शर्मा!

[ad_2]

Source link

Leave a comment