[ad_1]
Rajkot Test: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपने साथी खिलाड़ी रहे स्टुअर्ट ब्रॉड पर एक मजेदार कमेंट किया है. स्वान का यह कमेंट तब आया जब ब्रॉड ने राजकोट टेस्ट में ओली पोप के विकेट से जुड़े फैसले पर सवाल उठाया.
दरअल, राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को थर्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दिया था. इंग्लैंड की पारी के 30वें ओवर में ओली पोप भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर पूरी तरह से चूक गए थे और यह बॉल उनके पेड पर जा लगी थी. यहां सिराज ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू का सहारा लिया और फिर तीसरे अंपायर ने पोप को एलबीडब्ल्यू करार दे दिया.
ओली पोप थर्ड अंपायर के इस फैसले से बेहद नाराज नजर आए. ऐसा इसलिए क्योंकि यह गेंद लेग स्टम्प के कुछ ऊपर से जाती हुई नजर आ रही थी. इसके ठीक बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में वह अंपायर के फैसले को गलत बताते नजर आए थे.
Looks high to me for 3 reds! ❌ https://t.co/0lCQ5k3ROK
— Stuart Broad (@StuartBroad8) February 16, 2024
ब्रॉड के इसी पोस्ट के जवाब में ग्रीम स्वान का रिप्लाई आया. स्वान ने लिखा कि आप तो स्लीप में कैच आउट हो जाते हो तब भी खुद को आउट नहीं मानते थे.
You used to nick it to slip and not think you were out mate 😬
— Graeme Swann (@Swannyg66) February 16, 2024
स्वान ने यह टिप्पणी इसलिए की थी क्योंकि 2013 की एशेज सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड स्लीप में कैच आउट हो गए थे, यहां अंपायर सही फैसला नहीं दे पाए थे और उन्होंने ब्रॉड को नॉट आउट दे दिया था. ब्रॉड यह जानते थे कि वह आउट हैं लेकिन इसके बावजूद वह क्रीज पर जमे रहे थे.
यह भी पढ़ें…
Ishan Kishan: फटकार के बावजूद रणजी मुकाबले नहीं खेल रहे ईशान किशन, क्या BCCI लेगा बड़ा एक्शन?
[ad_2]
Source link