IND vs AUS Final: फाइनल में क्यों हारी टीम इंडिया? जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के…

[ad_1]

World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया है. इस तरह भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे. दरअसल, एक वक्त ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज 48 रनों तक पवेलियन लौट गए थे, लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन ने टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया.

ट्रेविस हेड 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, मार्नस लबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन के बीच 192 रनों की पार्टनरशिप हुई. बहरहाल, हम नजर डालेंगे टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारणों पर.

खराब फील्डिंग और रन आउट के मौके गंवाए

भारतीय बल्लेबाज महज 240 रन बना सके. ऐसे में भारतीय फील्डरों से कसी हुई फील्डिंग की उम्मीद थी. लेकिन टीम इंडिया के फील्डरों ने बड़े मौके पर निराश किया. भारतीय फील्डरों ने रन आउट के कई मौके गवाएं, मसलन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

शमी, बुमराह, जडेजा- सभी गेंदबाज़ खोटे सिक्के साबित हुए

इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप साबित हुए. जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने निराश किया. टीम इंडिया के गेंदबाज खिताबी मुकाबले में फीके नजर आए.

बल्लेबाज़ों ने मायूस किया…..लापरवाही भरे शॉट्स खेले

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कई लापरवाही भरे शॉट खेलकर अपने विकेट फेंके. टीम इंडिया के लिए महज विराट कोहली और केएल राहुल पचास रनों का आंकड़ा छू सके, इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला.

भारतीय गेंदबाजों ने जमकर लुटाए एक्सट्रा रन

भारतीय गेंदबाजों ने जमकर एक्सट्रा रन लुटाए. खासकर, शुरूआती ओवर में मोहम्मद शमी अपनी लाइन और लेंग्थ से भटके नजर आए. इसके अलावा बाकी गेंदबाजों का भी यही हाल रहा. टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार खराब लेंग्थ पर गेंदबाजी करते रहे, मसलन कंगारु बल्लेबाज आसानी से रन बनाते रहे. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने कई मिसफील्ड की. भारतीय गेंदबाजों ने 18 अतिरिक्त रन दिए. जिसमें 7 बाय और 11 वाईड शामिल हैं.

ट्रेविस हेड ने हर उम्मीद पर पानी फेर दिया

भारत के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज 48 रनों तक पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन ट्रेविस हेड ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ट्रेविस हेड 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर चुके थे. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट आउट होने के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन ट्रेविस हेड ने कोई मौका नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-

Air Show In IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय वायुसेना के विमानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऐसा रहा एयर शो का रोमांच

IND vs AUS Final: रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल, टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन!

[ad_2]

Source link

Leave a comment