[ad_1]
Mukesh Kumar On His Journey: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 208 रनों का स्कोर बनाया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मुकेश कुमार ने भारत के लिए 20वां ओवर डाला. इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज महज 5 रन बना सके. मुकेश कुमार ने अपनी यॉर्कर और स्लोअर बॉल से खासा प्रभावित किया. मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 29 रन दिए.
‘मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने लिए क्रिकेट किट खरीद सकूं’
बहरहाल, अब मुकेश कुमार ने अपने सफर के बारे में बताया है. मुकेश कुमार के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. जियो सिनेमा पर मुकेश कुमार ने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने लिए क्रिकेट किट खरीद सकूं. मैं अपने शुरूआती दिनों में बल्लेबाजी भी करता था, लेकिन बाद के दिनों में महज गेंदबाजी पर फोकस करना शुरू किया. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां तक का सफर मुश्किलों से भरा रहा.
ऐसा रहा है मुकेश कुमार का करियर…
मुकेश कुमार के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 1 टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे और 6 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मुकेश कुमार ने टेस्ट मैच, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 2, 4 और 3 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा मुकेश कुमार आईपीएल के 10 मुकाबले खेल चुके हैं. इन 10 आईपीएल मैचों में मुकेश कुमार ने 7 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मुकेश कुमार भारतीय टीम के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, बंगाल, इंडिया-ए, रेस्ट ऑफ इंडिया और ईस्ट जोन के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link