IND vs AFG: अफगानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच होगी रोचक जंग, इन पर टिकी रहेगी नजरें

[ad_1]

AFG vs IND: वर्ल्ड कप 2023 में आज (11 अक्टूबर) भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है. यह मुकाबला खास तौर पर अफगानी गेंदबाजों बनाम भारतीय बल्लेबाजों पर केन्द्रित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है और इधर टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है.

अफगानिस्तान के पास भारतीय टीम जैसा ही स्पिन अटैक है. इस टीम में राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद नबी और मूजीब जैसे स्पिनर्स हैं. उधर, भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नंबर-1 से लेकर नंबर-7 तक मैच जिताऊ बल्लेबाज मौजूद हैं. बहरहाल, हम यहां उन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जो इस मुकाबले में बेहद अहम भूमिका में होंगे.

1. राशिद खान: अफगानिस्तान की हार-जीत काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि राशिद आज कैसा प्रदर्शन करते हैं. राशिद खान को भारत में और भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है. वह कसी हुई गेंदबाजी करने में माहिर होने के साथ-साथ जरूरी वक्त में विकेट निकालना भी जानते हैं. निचले क्रम में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के जरिए भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. वह इस मुकाबले में IPL जैसी सफलता हासिल करने की कोशिश करेंगे. 

2. फजलहक फारूकी: साल 2022 की शुरुआत से अब तक फजलहक पावरप्ले में 19 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान पावरप्ले में विकेट चटकाने के मामले में वह तीसरे पायदान पर हैं. उनका लेफ्ट आर्म एंगल भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए मुसीबत बन सकता है.

3. रहमानुल्लाह गुरबाज: अफगानिस्तान को बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा उम्मीद रहमानुल्लाह गुरबाज से होगी. वह वनडे क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले 13 अफगानी बल्लेबाजों में सबसे तेज रहे हैं. उन्होंने महज 27 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है.

4. रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही पिछले मैच में शून्य पर पवेलियन लौट गए हो लेकिन वह इस मैच में चौकों-छक्कों की बारिश कर सकते हैं. वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही रोहित अपने धमाकेदार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. फिर, आज का मैच दिल्ली की सपाट पिच पर होगा. यहां पिछले मैच में खूब रन बरसे थे. रोहित शर्मा को इस तरह की पिचें बेहद रास आती है.

5. विराट कोहली: किंग कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हमेशा नजरें टिकी होती हैं. फिलहाल वह लाजवाब फॉर्म में भी हैं. पिछले मैच में वह बेहद करीब से शतक चूके थे. आज के मैच में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. वह परिस्थिति के हिसाब से खेलना जानते हैं. दबाव की स्थितियों में वह बिना कोई रिस्क लिए सिंगल-डबल्स के सहारे ही टीम इंडिया को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. वहीं, जब बिना दबाव के खेलना हो तो वह आक्रामक बैटिंग करना भी जानते हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs AFG: ‘हम नेट सेशन में राशिद और नूर का सामना करते हैं’, भारतीय स्पिनर्स से निपटने के सवाल पर अफगान कप्तान का जवाब

[ad_2]

Source link

Leave a comment