Happy Birthday MSD: रवि अश्विन ने ‘डिस्क्लेमर’ के साथ कैप्टन कूल को बर्थडे विश क्यों किया?

[ad_1]

Ravi Ashwin Birthday Wish To MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बर्थडे पर रवि अश्विन का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने ‘डिस्क्लेमर’ के साथ कैप्टन कूल को बर्थडे विश किया है. रवि अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 7 जुलाई के दिन एक महान शख्सियत को बर्थडे विश नहीं कर खुद को गलत साबित होते हुए नहीं दखना चाहता. उन्होंने आगे लिखा है हैप्पी बर्थडे माही भाई… साथ ही उन्होंने इसके साथ ही हंसता हुआ इमोजी शेयर किया है.

रवि अश्विन ने ‘डिस्क्लेमर’ के साथ महेन्द्र सिंह धोनी को बर्थडे विश क्यों किया?

रवि अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘डिस्क्लेमर’ यह ट्विटर पर किसी को मेरा आखिरी बर्थडे विश होगा. इसके बाद टविटर पर किसी को बर्थडे विश नहीं करूंगा. साथ ही उन्होंने लिखा कि अब अगर बर्थडे विश करना होगा तो कॉल या मैसेज कर बर्थडे विश कर लूंगा, लेकिन ट्विटर पर मेरा आखिरी बर्थडे विश है. बहरहाल, भारतीय ऑफ स्पिनर का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में लंबे वक्त तक खेल चुके हैं रवि अश्विन…

बताते चलें कि रवि अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स और भारत के लिए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. दरअसल, रवि अश्विन ने आईपीएल 2010 में अपना डेब्यू किया था. उस चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. इसके अलावा रवि अश्विन लंबे वक्त तक भारतीय टीम में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बेहद शर्मनाक है डेविड वार्नर का रिकार्ड, आंकड़े कर रहे तस्दीक

Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 6 हजार रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हासिल की उपलब्धि



[ad_2]

Source link

Leave a comment