[ad_1]
Indian Cricket Team Kit Lead Sponsor Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से कुछ दिन पहले टीम इंडिया की किट के मुख्य स्पॉन्सर अधिकारों के लिए टेंडर जारी किए गए थे. अब बीसीसीआई ने इस टेंडर के लिए बेस प्राइस के मूल्य को अधिक देखते हुए उसमें बदलाव किया है. भारतीय टीम के किट के मुख्य स्पॉन्सर का अधिकार इससे पहले बायजू के पास था, लेकिन उन्होंने अपने अनुबंध को बीच में ही खत्म करने का फैसला किया. इसके अलावा पेटीएम और एमपीएल ने भी अपने अनुबंधों को बीच में ही खत्म कर दिया था.
बीसीसीआई ने अब इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अब किट स्पॉन्सर के लिए बेस प्राइस को घटाकर 350 करोड़ रुपए के करीब कर दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार BCCI ने द्विपक्षीय मैचों के लिए प्रति मैच 3 करोड़ रुपए बेस प्राइस निर्धारित किया है. वहीं आईसीसी इवेंट और एशियन क्रिकेट काउंसिल टूर्नामेंट के लिए बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखने का फैसला लिया गया है.
टीम इंडिया के इससे पहले मुख्य किट स्पॉन्सर बायजू से ली जाने वाली फीस से यह काफी कम है. बायजू प्रति मैच फीस के तौर पर बीसीसीआई को 5.07 करोड़ रुपए द्विपक्षीय सीरीज के लिए जबकि आईसीसी और एशियाई इवेंट के मैचों के लिए 1.56 करोड़ रुपए भुगतान करता था. बीसीसीआई ने इस बार इस प्राइस में कमी का फैसला मार्केट के हाल को देखते हुए लिया है. टेंडर फॉर्म खरीदने की आखिरी तारीख बीसीसीआई ने 26 जून रखी है.
हाल में एडिडास ने किट प्रायोजक के रुप में किया 5 साल का अनुबंध
टीम इंडिया के किट प्रायोजक के तौर पर एडिडास ने बीसीसीआई के साथ अगले 5 साल के अनुबंध किया है. इसके लिए एडिडास ने जहां 250 करोड़ रुपए भुगतान में दिए हैं. वहीं अगले 5 साल तक एडिडास प्रति मैच 75 लाख रुपए फीस भारतीय बोर्ड को अदा करेगी.
यह भी पढ़ें…
पाक बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने किंग कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- विराट ने हमेशा मदद की
[ad_2]
Source link