Asian Games 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, एशियन गेम्स से बाहर हुईं हिमा दास

[ad_1]

Hima Das Injury: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन सितंबर में होना है. जबकि एशियन गेम्स 2023 की मेजबानी चीन करेगा. वहीं, इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास चीन में होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. हिमा दास अप्रैल में चोटिल हो गई थीं, जिससे वह उबर नहीं पाईं हैं. बहरहाल, भारतीय एथलेटिक्स के हेड कोच राधाकृष्णन नायर ने इस बात की पुष्टि कर दी है. इससे पहले साल 2018 में हिमा दास ने जकार्ता में एशियाई खेलों में 400 मीटर का व्यक्तिगत सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने क्या कहा?

हेड कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि यह दुखद है कि हिमा दास चोटिल हो गईं हैं. उसकी हैमस्ट्रिंग में चोट है और कमर में भी समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच चल रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह एएफआई की नीति के तहत एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेगी. दरअसल, इससे पहले वह पिछले महीने फेडरेशन कप भी नहीं खेली थी, जिसका आयोजन रांची में किया गया था. वहीं, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने साफ तौर पर कहा है कि जिन खिलाड़ियों को छूट मिली है उनके अलावा सभी को शुरू हो रही नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेना होगा, तभी वह एशियाई खेलों में चयन के लिए दावेदारी पेश कर पाएंगे.

नीरज चोपड़ा समेत इन खिलाड़ियों को मिली है छूट…

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले अविनाश साबले उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्हें छूट मिली है. कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि मांसपेशी में खिंचाव के कारण दो बड़े टूर्नामेंटों से नाम वापिस लेने वाले नीरज चोपड़ा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि, इस महीने के आखिर तक वह फिट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: जब धोनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद खिलाड़ियों को जश्न मनाने से किया था मना, पढ़ें क्या था दिलचस्प किस्सा

[ad_2]

Source link

Leave a comment