Asian Games 2023: भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका, विनेश फोगाट एशियन गेम्स में नहीं ले पाएंगी…

[ad_1]

Vinesh Phogat Injury: एशियन गेम्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट 13 अगस्त को चोटिल हो गईं. इस चोट के कारण विनेश फोगाट एशियन गेम्स में नहीं खेल पाएंगी. एशियन गेम्स में विनेश फोगाट का नहीं खेलना भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय महिला पहलवान फोगाट ने कहा कि वह एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, क्योंकि बीते रविवार को वह चोट का शिकार हो गईं.

विनेश फोगाट ने ट्वीट कर सर्जरी की जानकारी दी…

मंगलवार को भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह घुटने की चोट के कारण एशियाई खेल 2023 से बाहर हो गईं हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को घुटने की सर्जरी होगी. स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि सर्जरी ही मेरे लिए एकमात्र विकल्प है. यह सर्जरी 17 अगस्त को मुंबई में होनी है. बहरहाल, एशियन गेम्स से विनेश फोगाट का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. एशियन गेम्स में भारतीय फैंस विनेश फोगाट से मेडल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब खबर सामने आई है कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी.

‘एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल जीतना मेरा सपना था, लेकिन…’

विनेश फोगाट ट्वीट में कहती हैं कि 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी, भारत के लिए अपना एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल जीतना मेरा सपना था, जो मैंने 2018 में जकार्ता में जीता था. वह आगे लिखती हैं कि इस बार चोट के कारण मेरी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. मैंने संबंधित अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा दी है, ताकि रिजर्व प्लेयर को एशियन गेम्स के लिए भेज सकें.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: भारत-पाक मैच का क्रेज! अहमदाबाद में आसमान छू रहे होटलों के दाम, जानकर रह जाएंगे हैरान

Independence Day: सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक… क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न



[ad_2]

Source link

Leave a comment