Asian Games 2023: एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज, चीन में लगी खिलाड़ियों की महफिल, हरमनप्रीत-लवलीन

[ad_1]

Asian Games Opening Ceremony: चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज हुआ. इस ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन दल की अगुवाई की. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहे. इस तरह एशियन गेम्स का अधिकारिक तौर पर आगाज हो गया है. एशियन गेम्स 2023 में भारत के 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत के 655 खिलाड़ी 40 अलग-अलग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे.

12 हजार से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा…

इससे पहले जकार्ता एशियन गेम्स में भारत के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वहीं, इस एशियन गेम्स में 45 देशों के 12 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. हालांकि, इससे पहले एशियन गेम्स 2014 में भी क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी. बहरहाल, इस बार बीसीसीआई ने अपनी मेंस और वीमेंस दोनों टीमें भेजी हैं.

क्या भारतीय क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल जीत पाएगी?

एशियन गेम्स 2010 में बांग्लादेश मेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. जबकि वीमेंस क्रिकेट में गोल्ड मेडल पाकिस्तान ने अपने नाम किया था. वहीं, इसके बाद एशियन गेम्स 2014 में श्रीलंका ने मेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. जबकि पाकिस्तान ने एक बार फिर वीमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया. क्रिकेट के अलावा भारतीय फैंस को रेसलिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसे इवेंट्स में गोल्ड की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए देर से भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, अब इसे लेकर फंसा पेंच; जानिए पूरा मामला

Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद



[ad_2]

Source link

Leave a comment