Asian Games: रिंकू सिंह को क्यों मिली एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में जगह? बताई वजह

[ad_1]

Rinku Singh On Indian Cricket Team: एशियन गेम्स के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स खेलने जाएगी. इस टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी रिंकू सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं, रिंकू सिंह का मानना है कि उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो इनिंग खेली थी, उसकी बदौलत टीम इंडिया में जगह मिली है. दरअसल, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.

टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद क्या था फैमली का रिएक्शन?

रिंकू सिंह ने कहा कि जब मैंने अपनी फैमली को बताया कि अब भारत के लिए खेलूंगा, तो वो बहुत खुश हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग तुम्हें देखने आएंगे. रिंकू सिंह ने आगे कहा कि जब मेरा टीम इंडिया के लिए सिलेक्शन हुआ तो सब लोग काफी खुश थे. हमारी फैमली के लोगों ने जमकर डांस किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में चयन होने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. अब लोग मेरे बारे में बातें कर रहे हैं.

एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम इंडिया के कप्तान

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में नजर आएगी. एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट को पहली बार साल 2010 में शामिल किया था. उस साल बांग्लादेश की टीम चैंपियन बनी थी. जबकि दूसरी बार साल 2014 में श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किया. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में नजर आएगी.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी-

यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

ये भी पढ़ें-

MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

Watch: बारबाडोस में फैन ने विराट कोहली को गिफ्ट किया ब्रेसलेट, वीडियो हुआ वायरल



[ad_2]

Source link

Leave a comment