वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे करोड़ों रुपए

[ad_1]

World Test Championship 2023 Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के ओवल में 7 जून से शुरू होगा. इसके लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खिताब जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 13.24 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. आईसीसी ने इसकी जानकारी अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर बी शेयर की है. विजेता टीम के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी मोटी रकम मिलेगी.

आईसीसी फाइनल में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए देगी. इसके बाद तीसरे स्थान वाली टीम को 3.6 करोड़, चौथे स्थान वाली टीम को 2.8 करोड़ और पांचवें स्थान वाली टीम को 1.6 करोड़ रुपए देगी. इसके साथ-साथ छठे से 9वें स्थान की टीमों के लिए भी प्राइज मनी की घोषणा की गई है. छठे से नौवें स्थान वाली हर टीम को 82-82 लाख रुपए दिए जाएंगे. न्यूजीलैंड की टीम छठे नंबर पर है. पाकिस्तान 7वें, वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर रही. इंग्लैंड चौथे नंबर पर है. श्रीलंका ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है. 

गौरतलब है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेलेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. भारत ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में रखा है. इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल हैं. रहाणे ने लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी की है. 

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, इशान किशन

ऑस्ट्रेलियाई टीम – पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क , डेविड वार्नर

यह भी पढ़ें : IPL 2023 रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिदा ईशान किशन, बल्लेबाज़ ने बताईं मुंबई के कैप्टन की खूबियां

[ad_2]

Source link

Leave a comment