चेन्नई में पाक-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, बदला हुआ रहेगा पिच का मिजाज; वेदर अपडेट्स भी जानें

[ad_1]

PAK vs SA Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 में आज (27 अक्टूबर) पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आमतौर पर यहां की पिच स्पिन फ्रेंडली होती है लेकिन आज के मैच में यहां विकेट का मिजाज थोड़ा बदला हुआ रह सकता है.

दरअसल, आज का मैच चेपॉक की उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां 13 अक्टूबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में तेज गेंदबाज हावी रहे थे. यह पिच चेपॉक की अन्य पिचों के मुकाबले थोड़ी तेज है और यहां मूवमेंट भी मिलता है. ऐसे में आज के मैच में पाकिस्तानी और प्रोटियाज तेज गेंदबाज यहां कहर बरपा सकते हैं. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स के लिए भी बहुत कुछ मौके होंगे.

वैसे, चेन्नई की पिच पर हमेशा से ही स्पिनर्स हावी रहे हैं. यहां पिछले मुकाबले में अफगान स्पिनर्स ने पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. वर्ल्ड कप 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भी टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी यहां जमकर चली थी. हालांकि यह दोनों मुकाबले चेपॉक की दूसरी पिच पर खेले गए थे.

चेज़ करना रहा है आसान
वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई के इस चेपॉक स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें तीन मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. आज के मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज़ करना पसंद करेगी.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
चेन्नई में आज हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि यह बारिश बेहद कम समय के लिए हो सकती है. यानी मैच में ज्यादा बाधा नहीं पहुंचने वाली है.

चेपॉक में बल्लेबाजी आसान नहीं
चेपॉक में अब तक खेले गए कुल 27 वनडे मैचों में 5 बार ही ऐसा हुआ है, जब कोई टीम 300 का आंकड़ा छू सकी है. जबकि 12 बार यहां टीमें 200 रन के पहले ही ऑलआउट हुई हैं. यानी यहां भारत के अन्य मैदानों के मुकाबले रन बनाना इतना आसान काम नहीं है. यहां सर्वोच्च टीम स्कोर 337/7 रहा है. वहीं, न्यूनतम स्कोर 69 रहा है.

यह भी पढ़ें…

SA vs PAK: क्या फखर जमान की होगी वापसी? जानें प्रोटियाज के खिलाफ आज कितनी बदलेगी पाकिस्तान की प्लेइंग-11

[ad_2]

Source link

Leave a comment