Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बड़ी राहत, मैच खेलने मैदान पर उतरे के केएल राहुल और अय्यर

[ad_1]

KL Rahul & Shreyas Iyer At NCA: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. सोमवार को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस मैच खेला. इस तरह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे वक्त बाद मैदान पर नजर आए. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी मैदान से दूर थे, लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है.

एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर खेलेंगे?

ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है, बर्शते दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाए. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं या नहीं… लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह भारतीय फैंस के अलावा टीम मैनेजमेंट के लिए राहत भरी है.

क्या है एशिया कप 2023 का शेड्यूल…

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा. वहीं, भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं-

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद सवालों के घेरे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी, इन मामलों में हुई भारी चूक

Asia Cup 2023: एशिया कप में होगी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी? कोच द्रविड़ ने अपडेट मुहैया करवाया



[ad_2]

Source link

Leave a comment