[ad_1]
Misbah Ul Haq Says Pakistan Team Go To India For ODI Word Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज देखने को मिलेगा. 10 टीमों के इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. 9 टीमों का जहां भारत आना तय है. वहीं पाकिस्तान की टीम को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्तों का असर इस टूर्नामेंट पर भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने भारत जरूर जाना चाहिए.
मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान पाक टीम के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर कहा कि जो 2 देशों के बीच बाकी सभी खेल जारी हों तो क्रिकेट क्यों नहीं खेला जाना चाहिए? क्रिकेट को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. फैंस अपनी-अपनी टीमों को खेलते हुए देखना चाहती हैं और आप उसे रोककर उनके साथ गलत कर रहे हैं.
अपने बयान में मिस्बाह उल हक ने आगे कहा कि हमें बिल्कुल अपनी टीम को बिना किसी संदेह के वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत भेजनी चाहिए. मैं वहां पर कई बार खेल चुका हूं. हमने वहां के दबाव और दर्शकों के समर्थन का पूरा लुत्फ उठाया है. इससे आपको भी प्रेरणा मिलती है और साथ ही वहां के हालात हमारी टीम के लिए काफी मुफीद भी हैं.
15 अक्टूबर को पाकिस्तान को भारत से खेलना है मुकाबला
आईसीसी की तरफ से जारी किए वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान की टीम भारत के 6 शहरों में अपने मुकाबले खेलेगी. इसके अलावा पाक टीम को 15 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेलना है. इस मैच को लेकर अभी से फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसमें सभी मैच के टिकटों का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
IND vs WI: अश्विन-जडेजा की बॉलिंग पर रोहित ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें जीत में कैसे निभाई अहम भूमिका
[ad_2]
Source link