टीम इंडिया की हार के बाद विराट कोहली की सोशल मीडिया प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या लिखा

[ad_1]

Virat Kohli Instagram Story: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के फैंस बेहद निराश हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद मायूस हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि ‘चुप रहना मजबूती का सबसे सर्वोत्तम माध्यम है’. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी लगातार सुर्खियां बटोर रही है.

विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल

इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद विराट कोहली बेहद निराश नजर आए. सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी मायूस नजर आए.

इस हार पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

वहीं, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले भारत को 209 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने टॉस जीतकर शानदार शुरूआत की, लेकिन बरकरार नहीं रख पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, क्रेडिट उन्हें जाता है. खासकर, ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान ने माना कि भारतीय खिलाड़ियों से मैच के दौरान कुछ चूक हुई. जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

WTC Final 2023: रोहित शर्मा ने ICC को दिया सुझाव, पैट कमिंस ने ओलंपिक खिलाड़ियों को उदाहरण देकर दिया जवाब



[ad_2]

Source link

Leave a comment