[ad_1]
Social Media Reactions On Mitchell Starc: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स जीतने में कामयाब रही. श्रेयस अय्यर की टीम को 4 रनों से जीत मिली. लेकिन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की गेंदों पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. मिचेल स्टार्क के 4 ओवर में 53 रन बने, लेकिन इस तेज गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 19वां ओवर करने आए मिचेल स्टार्क के ओवर में 4 छक्के लगे.
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए मिचेल स्टार्क
पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. लेकिन सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने जमकर भड़ास निकाली. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि मिचेल स्टार्क इतनी बड़ी राशि के लायक नहीं हैं. इसका नजारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ देखने को मिला.
Most expensive Mitchell Starc conceded 50+ runs in his first match for KKR.
KKR fans be like:#KKRvSRH pic.twitter.com/4aZZIIk2mg
— 𝙕𝙖𝙮𝙙 𝕏 (@zaid_tweets__) March 24, 2024
Mitchell starc 😭 pic.twitter.com/fodJCGStsX
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 23, 2024
Mitchell Starc bhai 😭 pic.twitter.com/ZmXvLn0Dg9
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) March 23, 2024
mitchell starc after conceding 53 runs in 4 overs: pic.twitter.com/mJ0C2CuAfD
— عثمان (@usmssss) March 23, 2024
KKR fans to Starc pic.twitter.com/XXeUEUFKMR
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) March 23, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 204 रन बना सकी. इस तरह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया.
ये भी पढ़ें-
RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
MI vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
[ad_2]
Source link