[ad_1]
CSK vs GT Final IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इससे पहले शाम 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें रैप आर्टिस्ट डिवाइन और किंग परफॉर्म करेंगे. इनके साथ जोनिता गांधी और न्यूक्लिया भी होंगे. इस सीजन में खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ ने काफी मेहनत की है. दर्शकों को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए प्रोडक्शन और ब्रॉडकास्ट टीम ने काफी मेहनत की है. इसको लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है.
आईपीएल ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें स्टेडियम में लगे कैमरों को लेकर जानकारी दी गई है. प्रोडक्शन एंड ब्रॉडकास्ट के डायरेक्टर देव श्रीयान ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में करीब 50 कैमरे लगाए गए. कैमरे ऐसी-ऐसी जगह थे, जहां सामान्य आदमी सोच भी नहीं सकता है. अंपायर की कैप, स्टम्प्स, स्टेडियम की छत, बाउंड्री लाइन के पास कैमरे लगाए गए. इस सीजन में 6 सुपर मोशन कैमरे, 2 ड्रोन, 2 बगी कैमरों का इस्तेमाल किया गया. रीप्ले के लिए अलग तरह के कैमरों का इस्तेमाल किया गया.
गौरतलब है कि चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले चेन्नई ने गुजरात को पहले क्वालीफायर में हराया था. वहीं गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराया था. इस जीत के साथ ही उसने फाइनल में जगह बनाई थी. अब गुजरात और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. गुजरात के पास विस्फोटक बल्लेबाज और घातक गेंदबाज हैं. वहीं चेन्नई के पास अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने नए खिलाड़ियों के साथ फाइनल तक का सफर तय किया.
All the action, drama, emotion which is set to get captured by more than 50 different cameras across the stadium 🎥
Mr. Dev Shriyan, Director – Production and Broadcast breaks down the coverage of the Final Showdown for us👌🏻👌🏻#TATAIPL | #CSKvGT | #Final pic.twitter.com/pankEr6VHz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Final, CSK vs GT: क्या खिताबी मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? अहमदाबाद में काले बादल कर सकते हैं खेल खराब
[ad_2]
Source link