‘सोचा नहीं था कि…,’ रोहित संग विराट की यादें, यूं बयां की 15 साल की दास्तां

[ad_1]

Virat Kohli: पिछले 10-15 साल की बात करें तो भारतीय टीम में कई नामी खिलाड़ियों का आना-जाना लगा रहा है, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा 2 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दिलाई है और टीम पर उनका प्रभाव समय के साथ बढ़ता गया है. अब विराट कोहली का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के साथ भाईचारे और उनके साथ खेलने के सफर की दास्तां बताई है.

विराट कोहली ने बताया, “हमने 15-16 साल तक एकसाथ क्रिकेट खेला है. हमारा एकसाथ खेलने का ये सफर बहुत शानदार रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम 2-3 सीनियर खिलाड़ी ही में बचे होंगे इंडियन टीम में. वैसा कभी आपके दिमाग में आता ही नहीं है, फिर भी ये सफर बहुत अच्छा रहा है. मैंने रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी के तौर पर उभरते हुए देखा है और देखा है कि उन्होंने अपने करियर में क्या सब हासिल किया है. वो अब भारतीय टीम को लीड कर रहे हैं. वाकई में ये सफर शानदार रहा है.”

‘लगता ही नहीं कि 15 साल हो गए’ – विराट कोहली

विराट कोहली ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया, “अगर कोई मुझसे पूछे कि 15 साल आपने कैसे खेले हैं, मुझे लगता ही नहीं कि 15 साल हो गए क्योंकि जो नजरिया आपका पहले दिन था, वो आज भी है. जब तक आप खेलोगे, तब तक रहेगा.” आईपीएल 2024 पर नजर डालें तो विशेष रूप से विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है क्योंकि वो MI vs RCB मैच से पूर्व केवल 5 मैचों में 300 से अधिक रन बना चुके हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने मौजूदा सीजन में 118 ही रन बनाए हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट ने सबको हैरान कर दिया है. रोहित मौजूदा आईपीएल सीजन में 171 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

MI VS RCB: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी बॉलिंग, RCB को चेज़ से हराने का प्लान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन



[ad_2]

Source link

Leave a comment