सुपर ओवर में मोहम्मद नबी के उन 3 रन पर छिड़ी है बहस, अब आर अश्विन ने दिया अफगान बल्लेबाज का साथ

[ad_1]

Rohit Sharma & Mohammad Nabi: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान सुपर ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगान बल्लेबाज मोहम्मद नबी के बीच बहस हो गई थी. यह बहस उन तीन रन को लेकर थी, जो पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर नबी ने निकाले थे.

बुधवार (17 जनवर) को खेले गए टी20 मुकाबले के पहले सुपर ओवर में जब अफगान टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने बल्ला तो घुमाया लेकिन वह चूके और गेंद संजू सैमसन के पास चली गई. यहां नबी ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई और संजू ने गेंदबाज की ओर थ्रो कर दिया. यह थ्रो नबी के के पैर से टकराया और गेंद दूसरी ओर निकल गई. ऐसे में नबी ने दो रन और निकाल लिए. यानी जहां एक रन भी नहीं मिलना चाहिए था वहां तीन रन मिल गए. बस इसी बात से रोहित शर्मा इतने खफा हो गए कि वह नबी से बहस करने लगे.

रोहित के मुताबिक, पैर में गेंद लगने के बाद नबी को रन नहीं दौड़ना चाहिए था. यहां दोनों के बीच कुछ पल के लिए बहस हुई और मामला खत्म हो गया. हालांकि सोशल मीडिया पर इस पर बहस जारी है. क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. क्रिकेट के जानकार, पूर्व क्रिकेटर्स और वर्तमान क्रिकेटर्स भी इस मामले पर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. इसी क्रम में आर अश्विन ने भी टिप्पणी की है.

क्या बोले आर अश्विन?
आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, ‘इस कहानी के दो हिस्से हैं. अगर इसका नुकसान हमें होता तो हमें यह बात बुरी लगती. हम यह कहते कि हम होते तो ऐसा नहीं करते. यह हमारी निजी राय और नजरिया है. एक भारतीय क्रिकेट फैन होने के नाते मैं यह कह सकता हैं कि कल अगर वर्ल्ड कप नॉक आउट मैच में हम सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर रहे हो और एक गेंद पर दो रन की जरूरत हो, ऐसे में अगर विकेटकीपर का थ्रो हमसे टकराकर कहीं ओर चले जाए तो हम भी रन दौड़ेंगे ही. भला इस परिस्थिति में खिलाड़ी क्यों रन नहीं दौड़ेगा?’

राहुल द्रविड़ ने भी दिया था नबी का साथ
राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा था, ‘इसमें कुछ गलत नहीं था. यह गेम का हिस्सा है. जब यह आपके खिलाफ होता है तो आप थोड़े फ्रस्टेट हो जाते हैं. मुझे लगता है कि आप ऐसे में रन दौड़ सकते हैं. पहले मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ हुआ था जब अफगानिस्तान फील्डर का थ्रो हमारे एक बल्लेबाज के बैट से टकराया था और गेंद दूसरी दिशा में जाने लगी थी. तब हमारे बल्लेबाजों ने भी रन चुरा लिया था. नियमों में कहीं नहीं है कि आप ऐसे में रन नहीं दौड़ सकते.’

यह भी पढ़ें…

Photos: टी20 क्रिकेट में कितनी बार टीम इंडिया के मुकाबले रहे टाई? जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर

[ad_2]

Source link

Leave a comment