सिर्फ एक नहीं कई खूबियों से भरे हैं केएल राहुल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की जमकर तारीफ

[ad_1]

India vs South Africa 1st Test: केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन में टेस्ट शतक जड़ा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम बिखर चुकी थी. लेकिन राहुल ने संभाल लिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने राहुल की तारीफ की है. उनका मानना है कि राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा परफॉर्म किया है. वे एक नहीं बल्कि कई खूबियों से भरे हैं. 

राहुल ने भारत के लिए 137 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारतीय टीम इस पारी में कुछ खास नहीं कर सकी. ओपनर यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 5 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 38 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर आउट हुए. राहुल पहले दिन के बाद दूसरे दिन के पहले सत्र में भी बैटिंग करते नजर आए. लेकिन वे दूसरे दिन ज्यादा नहीं टिक सके.

इरफान ने राहुल की काफी तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”बेहतरीन लोफ्टेड ड्राइव्स, मैदान पर शानदार शॉट्स, क्रैकिंग पुल्स और मजबूत डिफेंस. राहुल ने चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में दमदार बैटिंग की है.” इरफान ने यह पोस्ट टेस्ट मैच के पहले दिन शेयर की थी और राहुल ने दूसरे दिन शतक पूरा कर लिया. अहम बात यह भी है कि राहुल ने सेंचुरियन में दूसरी बार टेस्ट शतक लगाया है.

अगर केएल राहुल के अब तक के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 48 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 2743 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन रहा है. वे वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड, कोहली भी छूटे पीछे

[ad_2]

Source link

Leave a comment