[ad_1]
Lung Cancer : कैंसर दुनिया की सबसे ज्यादा खतरनाक जानलेवा बीमारी है. भले ही आज इसका इलाज पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है लेकिन आज भी हर साल लाखों लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हो जा रही है. महिलाओं में ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर और पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर सबसे खतरनाक माना जाता है लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने चिंता को बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लंग्स कैंसर (Lungs Cancer) इससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इसलिए इससे सावधान रहने की सलाह दी गई है.
लंग्स कैंसर इतना खतरनाक क्यों
अमेरिका में लंग्स कैंसर दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है. 2020 में करीब 135,720 लोगों इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे थे. ब्रेस्ट, कोलन और प्रोस्टेट कैंसर से होने वाली मौतों से यह आंकड़ा कहीं ज्यादा है. भारत में भी लंग्स कैंसर तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर हैल्थ एक्सपर्ट चिंता भी जता चुके हैं. डॉक्टरों के एक अनुमान के मुताबिक, 2023 में 2.38 लाख से ज्यादा लोगों में यह कैंसर पाया जा सकता है. फेफड़ों के बढ़ते कैंसर से बचने के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की गई है. आइए जानते हैं…
भारत में तेजी से बढ़ रहा लंग्स कैंसर
इंडियन काउंलिस ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पयाा कि पिछले 10 साल की तुलना में 2025 तक भारत में लंग्स कैंसर के केस 7 गुना तक बढ़ सकते हैं. जनसंख्या स्तरीय स्क्रीनिंग टूल की कमी पर चिंता जताते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो मौत के आंकड़े को कम कर पाना मुश्किल हो सकता है. दरअसल, फेफड़ों के कैंसर के करीब 45% मरीजों में इसका पता तब चल पाता है, जब कैंसर शरीर के बाकी हिस्सों तक पहुंच चुका होता है. भारत में आमतौर पर 50 साल में इसका पता चलता है, तब तक स्थिति काफी बिगड़ चुकी होती है.
लंग्स कैंसर को लेकर गाइडलाइंस
टेस्ट और बाकी जानकारियों के आधार पर यूनाइटेड स्टेट्स प्रिवेंटिव सर्विसेज टास्क फोर्स (USPSTF) ने लंग्स कैंसर की स्क्रीनिंग को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसमें 50-80 साल के लोगों के साथ हर साल कम से कम 20 पैक धूम्रपान करने वालों में कैंसर की स्क्रीनिंग बढ़ाने पर फोकस करने को कहा गया है. USPSTF के एक अनुमान के अनुसार, नई गाइडलाइन का अगर सही तरह से पालन किया जाए तो लंग्स कैंसर से होने वाली मौतों को 13% से ज्यादा तक कम किया जा सकता है.
लंग्स कैंसर का मुख्य कारण
सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने पाया है कि लंग्स कैंसर का सबसे मुख्य कारण स्मोकिंग है. वैज्ञानिकों के अनुसार,लंग्स कैंसर से होने वाली करीब 80% से 90% मौतें सिर्फ सिगरेट पीने की वजह से होती है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Source link