[ad_1]
Virat Kohli Funny Reaction On Sikhar Dhawan Duplicate: विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) की पहली जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. पंजाब किंग्स के खिलाफ एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोहली ने रन चेज करते हुए आरसीबी के लिए 77 (49 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. लेकिन बैटिंग के पहले फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने जब शिखर धवन के डुप्लीकेट को देखा तो वह ज़ोर से हंसने लगे.
कोहली के हंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिखर धवन डगआउट में बैठे होते हैं और दूसरी तरफ हीरो कैम के ज़रिए विराट कोहली दिख रहे होते हैं. लेकिन फिर दूसरा कैमरा अचानक से स्टैंड्स में बैठे शिखर धवन के हमशक्ल पर जाता है. धवन के हमशक्ल को देख विराट अपनी हंसी काबू नहीं कर पाते हैं और फील्डिंग के दौरान हंसने लगते हैं. कोहली काफी देर तक हंसते हैं और फिर वह मुंह पर हाथ भी रख लेते हैं.
यह वाक़या पहली पारी के 18वें ओवर के दौरान हुआ, जब यश दयाल आरसाबी के लिए बॉलिंग कर रहे थे. यश दूसरी गेंद फेंकने के लिए तैयार हो रहे थे, उसी बीच कोहली का रिएक्शन वायरल हुआ.
Wait for Virat’s reaction on Dhanwan’s doppelganger…even Virat can’t stops himself
#RCBvsPBKS#shikhar dhawan#ipl pic.twitter.com/2VQh5UhGVY
— Samsanwaasi (@Jitu172) March 25, 2024
मुकाबला जीती बेंगलुरु, कोहली ने खेली शानदार पारी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान धवन ने 45 (37 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए.
ये भी पढ़ें…
क्रिकेट से ब्रेक के दौरान कहां थे विराट कोहली? RCB की पहली जीत के बाद खुद खोला राज़
[ad_2]
Source link