[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Australia Thiruvananthapuram:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरा मुकाबला भी जीतना चाहेगी. इस मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान काफी पसीना बहाया. दिलचस्प बात यह रही कि सुंदर के साथ-साथ जितेश ने भी बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले के साथ वक्त बिताया.</p>
<p style="text-align: justify;">वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेले थे. जितेश विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्होंने दूसरे टी20 मैच से पहले बॉलिंग में भी हाथ आजमाया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. अगर बदलाव हुआ भी तो सुंदर को ही मौका दिया जा सकता है. जितेश के लिए फिलहाल जगह बनती नजर नहीं आ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">जितेश का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने लिस्ट ए के 47 मैचों में 1350 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे 100 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें 2208 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. जितेश फर्स्ट क्लास मैचों की 25 पारियों में 632 रन बना चुके हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनके घरेलू मैचों के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-aus-suryakumar-yadav-have-chance-to-break-virat-kohli-fastest-2000-runs-record-in-t20-2545676">IND vs AUS: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब सूर्यकुमार यादव, दूसरे टी20 में दिखा सकते हैं कमाल</a></strong></p>
[ad_2]
Source link
