[ad_1]
Air Show In IND vs AUS WC 2023 Final: अहमदाबाद में गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर एयरफोर्स के कई विमान उड़ते देखे गए. यह विमान एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम के थे, जो कई मिनटों तक हवा में अलग-अलग तरह के फॉर्मेशन बनाते नजए आए. इसके कुछ ही मिनटों बाद यह साफ हो गया कि वर्ल्ड कप फाइनल से पहले स्टेडियम के ठीक ऊपर एयरफोर्स के विमान हवा में करतब दिखाएंगे.
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए यह एयर शो रखा गया है. यह एयर शो मैच के पहले आयोजित होगा. स्टेडियम मे मौजूद दर्शक तो इस एयर शो के साक्षी बनेंगे ही, साथ ही अहमदाबाद के कई हिस्सों से भी एयरफोर्स के इन विमानों को देखा जा सकेगा.
इस एयर शो को एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम अंजाम देगी. सूर्य किरण भारतीय वायु सेना की वह टीम है जो एरोबेटिक्स शो के लिए ही बनाई गई है. यह टीम अपने नौ विमानों के साथ देशभर में कई एयर शो कर चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान इस टीम के चार जेट विमानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
Get ready for Air Show on 19th November…..!!!!
The Suryakaran Display Team is set to steal the thunder at the Cricket World Cup 2023. pic.twitter.com/KGpwu1I8HT
— Baljeet Singh (@ImTheBaljeet) November 17, 2023
19 नवंबर को है घमासान
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. दोपहर 1.30 बजे टॉस होना है और 2.00 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जानी है. वर्ल्ड कप 2023 के इस फाइनल मुकाबले में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए सवा लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे. मुकाबले से पहले ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा का स्टेज परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link