वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे टीम इंडिया से बाहर, नए कप्तान का होगा एलान

[ad_1]

India vs Australia T20I: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अगले साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुट जाएगी, जिसके लिए टीम 2023 के वनडे विश्व कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए मैदान पर उतरेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों का रेस्ट पर होना तय है. ऐसे में युवा रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कैसा हो सकता है भारत का स्क्वाड. 

रेस्ट में सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का शामिल होने भी तय है. ऐसे में  इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिल्कुल अलग टीम उतार सकती है. 2023 में अब तक खेली गई टी20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या नियमित रूप से टीम इंडिया के कप्तान के रूप में दिखाई दिए हैं. लेकिन हार्दिक इन दिनों अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. ऐसे में कप्तान की ज़िम्मेदारी गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. वहीं स्क्वाड में संजू सैमसन को भी शामिल किया जा सकता है. 

ऐसा हो सकता है भारत का स्क्वाड 

संभावित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को साथ बाएं हाथ के यशस्वी जयासलाव को होना तय है. वहीं संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर शामिल हो सकते हैं और जितेश शर्मा को उनका बैकअप बनाया जा सकता है. इसके अलावा ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया जा सकता है. 

वहीं बाएं हाथ के तिलक वर्मा का भी शामिल होने तय है. इसके अलावा शानदार फिनिशर की काबिलियत रखने वाले रिंकू सिंह भी हिस्सा हो सकते हैं. वहीं बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे का भी स्क्वाड का हिस्सा बनना तय है. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को भी मौका मिल सकता है. अक्षर पहले 2023 के वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन चोट के चलते वो बाहर हो गए थे. 

वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर और उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है और युजवेंद्र चहल को मुख्य स्पिनर के रूप में जोड़ा सकता है. हालांकि रवि बिश्नोई को भी मौका दिया जा सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारत का संभावित स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी,जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

 

ये भी पढ़ें…

Sri Lanka Cricket: वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट में आया भूचाल, सरकार ने बोर्ड को किया बर्खास्त

[ad_2]

Source link

Leave a comment