वनडे में भारत पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया? हेड टू हेड आंकड़ों से मिलेगा साफ जवाब

[ad_1]

IND vs AUS ODI Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 22 सितंबर, शुक्रवार से खेली जाएगी. यह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत की आखिरी सीरीज़ है. इस सीरीज़ के ज़रिए टीम इंडिया विश्व कप की तैयारियों को आखिरी रूप देना चाहेगी. हालांकि सीरीज़ के शुरुआती 2 मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ स्टार एवं सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. वहीं अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबलों में कौन किस पर भारी रहा है, आइए जानते हैं. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. आज दोनों टीमें 147वें वनडे के लिए आमने-सामने होंगी. वहीं 146 मैचों में ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम पर भारी हावी दिखाई दी है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 82 जबकि भारत ने 54 मैचों में जीत अपने नाम की है. दोनों के बीच कुल 10 मैच बेनतीजा रहे हैं. 

इसी साल की शुरुआत में सीरीज़ गंवा चुका है भारत 

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल मार्च के महीने में घरेलू वनडे सीरीज़ खेली जा चुकी है, जिसमें टीम इंडिया को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. मुंबई में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद विशाखापट्टनम में सीरीज़ के दूसरे और चेन्नई में सीरीज़ के तीसरे मैच में भारत को क्रमश: 10 विकेट और 21 रनों हार का सामना करना पड़ा था. 

शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वाड 

राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड 

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.  

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: भारत नहीं, ऑस्ट्रेलिया है मोहाली की किंग! आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की चिंता

[ad_2]

Source link

Leave a comment