[ad_1]
ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा है, लेकिन सेमीफाइनल में जाने का रास्ता अभी भी खुला हुआ है. आज वर्ल्ड कप का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा. इन दोनों टीमों के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा है, लेकिन अभी भी बाकी बचे मैचों को जीतकर ये टीम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकती है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश का वनडे रिकॉर्ड
हालांकि, इन दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बंद नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान टीम के पास बांग्लादेश से ज्यादा मौका है. ये दोनों टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीतेंगी तभी उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा. बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना तो काफी मुश्किल है, लेकिन अगर वो अपने बाकी मैच जीत लेती है, तो 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, पाकिस्तान अगर बाकी मैचों में जीत जाती है तो उनका सेमीफाइनल में जाने का मौका भी बन सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड कैसा है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम अभी तक वनडे इतिहास में कुल 38 बार आमने-सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान ने 33 मैचों में जीत हासिल की है, तो बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक नाही एक भी मैच टाई हुआ और नाही बेनतीजा रहा है.
वहीं वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर दो बार हुई है, जिनमें एक बार पाकिस्तान और एक बार बांग्लादेश ने बाजी मारी है. इसका मतलब है कि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की जीत प्रतिशत 50-50 है. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में आखिरी और एकमात्र बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 1999 में हराया था. उस लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रनों से मात दी थी. वहीं, पाकिस्तान ने आखिरी बार बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2019 में 94 रनों से हराया था.
यह भी पढ़ें: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान की टीम? जानें पूरा समीकरण
[ad_2]
Source link