वनडे क्रिकेट में दो गेंद के इस्तेमाल पर मिचेल स्टार्क ने उठाए सवाल, सचिन भी उठा चुके मुद्दा

[ad_1]

Mitchell Starc On Two Balls In ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में लंबे वक़्त से दो गेंदों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यानी एक पारी में दोनों एंड से अलग-अलग नई गेंदों का इस्तेमाला किया जाता है. इस नियम की शुरुआत अक्टूबर, 2011 से हुई थी. वहीं एकदिवसीय मुकाबले की पारी में दो गेंद के इस्तेमाल पर आज से करीब पांच साल पहले 2018 में सचिन तेंदुलकर ने भी बात की थी. अब ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने दो नई गेंदों पर सवाल खड़े किए हैं. 

क्रिकबज के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने कहा, “मुझे लगता है कि दो नहीं बल्कि सिर्फ एक गेंद होनी चाहिए. गेंद ज़्यादा लंबे वक़्त तक हार्ड रहती है. जैसा कि यहां हमने देखा है कि ग्राउंड छोटे हैं और विकेट फ्लैट हैं. अगर वर्ल्ड क्रिकेट के विकेट में सबसे ज़्यादा किसा चीज़ को पसंद किया गया है और मुझे लगता है कि अगर आप उस पुराने फुटेज को देखें तो वो एक गेंद से बॉलिंग करते थे, तो उसमें रिवर्स स्विंग बहुत ज़्यादा दिखाई देती है.”

हालांकि हैरानी की बात ये है कि स्टार्क ने अपने करियर में सिर्फ दो ही ऐसे वनडे मुकाबले खेले हैं जब पारी में एक गेंद का इस्तेमाल किया जाता था. स्टार्क ने वनडे डेब्यू अक्टूबर, 2010 में किया था. उन्होंने अब तक 119 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 117 एकदिवसीय मुकाबले उन्होंने दो नई गेंदों के साथ खेले हैं. 

स्टार्क ने आगे कहा, “भले इसमें बदलाव हो या न हो या शायद जब मैं सन्यास ले लूं, तब हो. लेकिन हां, रिवर्स स्विंग तलाशने में ज़्यादा वक़्त लगता है. ऐसा नहीं है कि रिवर्स स्विंग पूरी तरह खत्म हो गई है. कुछ मैदान हैं जो रिवर्स स्विंग में मदद करते हैं. मुझे लगता है कि पारी की शुरुआत में दो गेंदों की वजह से गेंद स्विंग नहीं होती है. शुरुआत में स्विंग होती है और जब तक परिस्थिति अनुकूल न हो. बहुत ज़्यादा देर के लिए स्विंग नहीं होती है. अगर कुछ भी हो तो वो आखीर में बल्लेबाज़ों के लिए अच्छा रहता है.”

स्टार्क ने आगे कहा, “इसलिए एक गेंद के साथ रिवर्स का चांस होता है. हमने टूर्नामेंट के दौरान कई मैदानों पर ओस देखी, जो रिवर्स स्विंग को मुश्किल करती है. लेकिन मेरे विचार में, वनडे क्रिकेट में एक गेंद होनी चाहिए.”

यहां देखिए सचिन तेंदुलकर का पुराना ट्वीट…

 

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ: ICC ने भारत के सेमीफाइनल मैच के लिए किया अंपायर्स का एलान, मुंबई में न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला



[ad_2]

Source link

Leave a comment