लखनऊ-गुजरात के बीच मुकाबला, पढ़ें किसका पलड़ा है भारी

[ad_1]

LSG vs GT Score Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 21वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित होगा. लखनऊ का अभी तक अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है. उसने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं गुजरात ने 4 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. हालांकि इस मुकाबले में गुजरात और लखनऊ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीमें प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती हैं.

लखनऊ की पिच पिछले सीजन में कुछ खास नहीं थी. लेकिन इस सीजन में काफी बेहतर हुई है. यहां बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. लखनऊ ने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से मात दी थी. अब यह मुकाबला भी दिलचस्प हो सकता है.

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डेविड मिलर चोटिल हैं. लिहाजा उनके खेलने को लेकर संशय है. टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो कि मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. इस मुकाबले में शुभमन गिल के साथ-साथ राशिद खान भी कमाल दिखा सकते हैं. साई सुदर्शन भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. राहुल तेवतिया मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. गुजरात ने इस सीजन में दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है. उसने मुंबई और हैदराबाद को हराया था. वहीं चेन्नई और पंजाब के खिलाफ हार का सामना किया था.

लखनऊ-गुजरात मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे

[ad_2]

Source link

Leave a comment