[ad_1]
Rajasthan Royals, IPL 2024: आईपीएल 2023 से पहले टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चालाकी भरी चाल चलते हुए मुंबई इंडियंस के कोच को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. राजस्थान ने मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शेन बॉन्ड को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त कर लिया है. खुद राजस्थान रॉयल्स की ओर से सोमवार को इस बात ऐलान किया गया.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की ओर से सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि शेन बॉन्ड उनकी टीम के नए फास्ट बॉलिंग कोच और असिस्टेंट कोच बन गए हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की इस चाल से पहले ही मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभा चुके श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लासिथ मलिंगा को कोच के रूप में नियुक्त कर लिया था. ऐसे में दोनों ही टीमों ने अगले सीज़न से पहले बड़े बदलाव किए हैं. मलिंगा पहले से ही मुंबई की बाकी कुछ फ्रेंचाइज़ी (एमआई न्यूयॉर्क और एमआई केप टाउन) में बॉलिंग कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं.
वहीं शेन बॉन्ड की बात करें तो वो न्यूज़ीलैंड नेशनल क्रिकेट टीम के लिए भी कोच के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2012 से 2015 तक न्यूज़ीलैंड के कोच की भूमिका अदा की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि हम न्यूज़ींलैंड के दिग्गज क्रिकेटर का वेलकम करते हैं. शेन महान तेज़ गेंजबाज़ों की लिस्ट में शुमार हैं. वे बहुत ज़्यादा अनुभन और नॉलेज रखते हैं. वे इस बिजनेस में सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल लेवल पर काम किया है. वे वक़्त के साथ बेहतर होते जाएंगे. हम उन्हें फ्रेंचाइज़ी से जोड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं.
We’ve always had a special 𝘉𝘰𝘯𝘥 with the name 𝘚𝘩𝘢𝘯𝘦 . 🫶#RoyalsFamily, meet your new Assistant & Fast Bowling Coach! 💗 pic.twitter.com/xm7VSlDIAF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 23, 2023
वहीं शेन बॉन्ड भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वो टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि टीम उनके साथ अच्छा करेगी. टीम की बॉलिंग में युवा और अनुभवी गेंदबाज़ों का काफी अच्छा मिश्रण है.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link