[ad_1]
IPL 2023 Ishan Kishan PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के 46वें मैच में 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत में ईशान किशन की अहम भूमिका रही. उन्होंने 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. ईशान को जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ-साथ उन्हें गेम चेंजर ऑफ द मैच भी चुना गया. ईशान को प्राइज मनी में कुल 3 लाख रुपये मिलेंगे. ईशान को इस मैच के लिए कुल तीन अवॉर्ड मिले हैं. मोहाली में खेले गए मैच में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रनों का लक्ष्य दिया था. मुंबई ने इसे 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाल लिया था. उन्होंने 41 गेंदों में 75 रन बनाए. ईशान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसके साथ-साथ उन्हें ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच’ और ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. इस तरह ईशान को कुल 3 इनाम मिले. उनकी प्राइज मनी 3 लाख रुपए है. तिलक वर्मा को दो अवॉर्ड मिले. इसकी प्राइज मनी 2 लाख रुपए है. उन्हें ‘बियोन्ड द बाउंड्रीज लॉन्गेस्ट सिक्स’ और ‘स्ट्राइकर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.
मोहाली मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए. इस दौरान लिविंगस्टोन ने नाबाद 82 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. ईशान के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 31 गेंदों में 66 रन बनाए. सूर्या की इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया.
In Match 4️⃣6️⃣ of #TATAIPL between #PBKS & #MI
Here are the Upstox Most Valuable Asset, Herbalife Active Catch of the match & Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6 award winners.@upstox | #InvestRight with Upstox@Herbalifeindia@VisitSaudi | #VisitSaudi | #ExploreSaudi pic.twitter.com/zdvxAFj3ue
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
In Match 4️⃣6️⃣ of #TATAIPL between #PBKS & #MI
Here are the Dream11 GameChanger, RuPay On-The-Go 4s of the match & TIAGO.ev Electric Striker award winners. #PBKSvMI @Dream11 | #SabKhelenge@RuPay_npci | #RuPayCreditonUPI | #BeOnTheGo@Tatamotorsev | #Tiagoev | #Goev pic.twitter.com/i3aTQFRmXB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
यह भी पढ़ें : IPL 2023: ‘ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने हमसे मैच छीन लिया…’, मैच के बाद शिखर धवन ने बताए हार के कारण
[ad_2]
Source link