मिचेल स्टार्क से लेकर जैम्पा तक, जानें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का ओवरऑल रिकॉर्ड

[ad_1]

IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अपने चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ मैदान में होगी. इसमें तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल होगा. पांचवें गेंदबाजी की भूमिका ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड मिलकर पूरी करेंगे. यहां टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के इन सभी गेंदबाजी विकल्पों का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कोई ज्यादा खास नहीं रहा है. एडम जैम्पा जरूर थोड़े प्रभावी रहे हैं. लेकिन बाकी गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों के सामने कम ही चली है.

1. मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 18 मुकाबले खेले हैं. यहां इनके हिस्से 34.25 की बॉलिंग एवरेज और 34.11 के स्ट्राइक रेट से 27 विकेट आए हैं. इस दौरान इनका इकोनॉमी रेट भी 6.02 रहा है. 

2. जोश हेजलवुड: स्टार्क के साथ गेंदबाजी आक्रमण संभालने वाले हेजलवुड ने भारत के खिलाफ 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान हेजलवुड का बॉलिंग एवरेज 32.26 और स्ट्राइक रेट 36.20 रहा है. हालांकि उनकी इकोनॉमी रेट बेहतर है. वह भारत के खिलाफ 5.34 प्रति ओवर की औसत से ही रन खर्च करते हैं.

3. पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का भी भारत के खिलाफ इकोनॉमी रेट (5.24) अच्छा है लेकिन बॉलिंग एवरेज (37.03) और स्ट्राइक रेट (42.38) के मामले में वह पिछड़े हुए हैं. कमिंस ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 20 मैचों में 26 विकेट लिए हैं.

4. एडम जैम्पा: यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भारत के खिलाफ 22 मैचों में 34 विकेट चटका चुका है. जैम्पा ने विकेटों का यह आंकड़ा 33.20 की बॉलिंग एवरेज और 35.11 के स्ट्राइक रेट के साथ हासिल किया है. इनका भारत के खिलाफ इकोनॉमी रेट (5.67) भी अच्छा रहा है.

5. ग्लेन मैक्सवेल: ऑलराउंडर मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 31 मैचों की 25 पारियों में पार्ट टाइम गेंदबाजी की है. इस दौरान इन्होंने 90.62 के बॉलिंग एवरेज और 93.12 के स्ट्राइक रेट से महज 8 विकेट हासिल किए हैं. इनका इकोनॉमी रेट 5.83 रहा है.

6. ट्रेविस हेड: इस ऑस्ट्रेलियाई पार्ट टाइम गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 8 मैचों की तीन पारियों में गेंदबाजी की है. हालांकि इन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS Final: कौन भारी और कौन हल्का? ऐसा है टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टॉप-7 बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस

[ad_2]

Source link

Leave a comment