मिचेल स्टार्क ने जीत के बाद IPL को लेकर कसा तंज, टेस्ट खेलना प्राथमिकता, पैसा आता जाता रहेगा

[ad_1]

Mitchell Starc On IPL: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में 209 रनों से जीत हासिल करने के साथ एक और ICC ट्रॉफी को अपने नाम किया. अब वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने सभी फॉर्मेट में आईसीसी खिताब को अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार के बाद लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा. वहीं इसी बीच अब आईपीएल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है.

WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 का हिस्सा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जीत के बाद द गार्जियन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे IPL में खेलना अच्छा लगा और यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलना भी. लेकिन अपने देश के लिए खेलना हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता है. मुझे टी20 लीग में खेलने का कोई मलाल नहीं. पैसा आता जाता रहेगा. लेकिन मुझे जो मौके मिले उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं.

मिचेल स्टार्क ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास 100 सालों से भी अधिक पुराना है और ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे अभी तक 500 से कम पुरुष खिलाड़ियों ने खेला है जो अपने आप में इसे बेहद खास बनाता है. मैं परंपरावादी तरीके से सोचता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाली पीढ़ी टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देगी. मैं फिर से आईपीएल जरूर खेलना चाहूंगा लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलना है फिर वह कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो.

IPL की थकान का असर दिखा भारतीय गेंदबाजों पर

भारतीय टीम की WTC फाइनल में हार का बड़ा कारण IPL में लगातार 2 महीने खेलने के बाद सीधे इस मुकाबले में टीम का खेलने पहुंचना. इससे भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को फाइनल मुकाबले से पहले तैयारी के लिए पूरा समय ना मिल पाना रहा. इसके साथ ही मुकाबले के दौरान काफी ज्यादा गेंदबाजी की वजह से वह साफतौर पर थके हुए भी दिखाई दिए.

 

यह भी पढ़ें…

Shubman Gill IND vs AUS: शुभमन गिल पर लग सकता है फाइन या हो सकते हैं बैन! रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a comment