[ad_1]
IND vs PAK Pre Match Ceremony: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक म्यूजिकल इवेंट आयोजित किया गया. यह इवेंट केवल स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए ही था. इस इवेेंट का टेलीकास्ट या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं किया गया. इस इवेंट की शुरुआत शंकर महादेवन के गीतों के साथ हुई.
शंकर महादेवन ने स्टेडियम में मौजूद सवा लाख से ज्यादा क्रिकेट फैंस के सामने ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ गीत गाया. उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत ‘ब्रीथलेस’ गाकर भी स्टेडियम में समां बांधा. शंकर महादेवन के बाद सुनीधि चौहान ने स्टेज संभाला. उन्होंने अपनी बेधड़क अंदाज वाली गीत शैली से क्रिकेट फैंस में जोश भरा. उनके बाद जैसे ही अरिजीत सिंह स्टेज पर आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जमकर शोर मचाते हुए उनका स्वागत किया.
@ishanjoshii Arijit Singh is performing live at the moment inside Narendra Modi Stadium. 💥💙#INDvsPAK #PAKvIND #NarendraModiStadium pic.twitter.com/cbFvtsfOnp
— DEFINITELY NOT (@DEFINITELY_NO7) October 14, 2023
म्यूजिकल इवेंट से पहले कुछ ऐसा था नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा
म्यूजिकल इवेंट के शुरू होने से काफी पहले ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में माहौल बनने लगा था. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर स्टेडियम से जुड़ी हर अपडेट्स से रूबरू कराते रहे.
Sultan Title Track Playing At Ahmedabad Stadium During #INDvsPAK Match. The Reach Of Megastar #SalmanKhan Songs 🔥🔥 #Tiger3pic.twitter.com/fKumlkVwVp
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) October 14, 2023
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link